आईपीएल 2022 के प्‍लेऑफ- फाइनल के कार्यक्रम का ऐलान, महिला टी20 की भी हुई घोषणा

मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2022 के प्‍लेऑफ और फाइनल के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही बीसीसीआई ने बताया कि महिलाओं का टी20 चैलेंज भी आयोजित होगा, जिसका फाइनल 28 मई को खेला जाएगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मंगलवार को प्‍लेऑफ चरण के कार्यक्रम और स्‍थानों की जानकारी दी.

बीसीसीआई सचिव जय शाह के हवाले से न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने कहा, ‘आईपीएल 2022 के प्‍लेऑफ चरण की घोषणा हो रही है कि इसका आयोजन अहमदाबाद और कोलकाता में होगा. आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2022 का पहला क्‍वालीफायर और एलिमिनेटर मैच क्रमश: 24 और 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में खेले जाएंगे. दूसरा क्‍वालीफायर 27 मई और 29 मई को फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले जाएंगे.’

बीसीसीआई सचिव ने साथ ही बताया कि महिलाओं के टी20 चैलेंज की मेजबानी पुणे करेगा. महिलाओं के टी20 चैलेंज का फाइनल 28 मई को पुणे में खेला जाएगा. बीसीसीआई सचिव ने कहा, ‘महिलाओं का टी20 चैलेंज इस साल दोबारा खेला जाएगा और पुणे इस टूर्नामेंट के संस्‍करण की मेजबानी करेगा. मैचों की तारीख 23 मई, 24 मई और 26 मई है. 28 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा.’

बता दें कि आईपीएल 2022 का लीग चरण 22 मई को समाप्‍त होगा. इसके बाद टॉप-4 में रहने वाली टीमें कोलकाता और अहमदाबाद के लिए रवाना होंगी, जहां प्‍लेऑफ मुकाबले खेले जाने हैं. आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्‍स का मुकाबला खेला जाना है. गुजरात टाइटंस के पास आज प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की करने का शानदार मौका है. अगर गुजरात आज जीत जाती है तो वो प्‍लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन जाएगी.




मुख्य समाचार

राशिफल 17-04-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष राशि:मेष राशि के जातकों के लिए आज का...

रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

विज्ञापन

Topics

More

    राशिफल 17-04-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष राशि:मेष राशि के जातकों के लिए आज का...

    रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

    भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

    सुप्रीम कोर्ट में नए वक्फ कानून के खिलाफ 20 से ज्यादा याचिकाएं दायर

    वक्फ (संशोधन) एक्ट-2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल...

    Related Articles