ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, जानिए किस किस को मिला मौका

मुंबई| सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया के ‘जंबो स्‍क्‍वाड’ का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए कुल 32 खिलाड़‍ियों का चयन किया है. सभी खिलाड़ी आईपीएल 2020 के समापन के बाद यूएई से ही एकसाथ ऑस्‍ट्रेलिया रवाना होंगे.

बीसीसीआई ने तीनों प्रारूपों (वनडे, टी20आई और टेस्‍ट) के लिए टीम की घोषणा की. विराट कोहली तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्‍तान होंगे. बता दें कि सुनील जोशी की अध्‍यक्षता वाली चयन समिति ने अपने कार्यकाल में पहली बार टीम चयन किया है.

बीसीसीआई पहले ही स्‍पष्‍ट कर चुका था कि ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर खिलाड़‍ियों को अपने परिवार वालों को ले जाने की अनुमति नहीं होगी. बता दें कि टीम इंडिया को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्‍ट, तीन वनडे और तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है. कोरोना वायरस का डर और खिलाड़‍ियों की चोट का ध्‍यान रखते हुए इस सीरीज के लिए भारतीय बोर्ड बड़े स्‍क्‍वाड की घोषणा की.

टीम इंडिया का ऑस्‍ट्रेलिया दौरा करीब दो महीने का रहने वाला है. ऐसे में बीच दौरे में किसी बाहरी को बुलाने से बायो-बबल और अन्‍य खिलाड़‍ियों की चिंता बढ़ सकती है. यही वजह है कि बोर्ड अंदर ही यह मामला निपटा ले न कि किसी को बाहर से बुलाने की जरूरत पड़े.

इतने बड़े स्‍क्‍वाड का मतलब है कि बोर्ड आपस में अभ्‍यास मैच आयोजित करा सकता है. इसके लिए उसे अनुमति भी मिल चुकी है कि क्‍वारंटीन के समय वह अभ्‍यास कर सकता है. भारतीय दल की तरफ से 50 से ज्‍यादा लोगों के जाने की संभावना है, जिसमें सपोर्ट स्‍टाफ शामिल है.

ध्‍यान हो कि टीम इंडिया को अक्‍टूबर में ऑस्‍ट्रेलिया दौरा करना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण कार्यक्रम में बदलाव किया गया था. जब से आईसीसी टी20 विश्‍व कप 2020 रद्द किया गया, तब भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच नवंबर में सीमित ओवर सीरीज के आयोजन को तय किया गया.

बता दें कि टेस्‍ट सीरीज से पहले सीमित ओवर सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में जो टेस्‍ट सीरीज का हिस्‍सा नहीं होंगे, उन्‍हें पहले घर भेज दिया जाएगा.

मुख्य समाचार

राशिफल 01-11-2024: नवम्बर के पहले दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष: आज का दिन आपके करियर में नई संभावनाएं...

IPL 2025: सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, देख चौंक जाएंगे

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमों की...

राशिफल 31-10-2024: क्या कहते है आपके आज के सितारे, जानिए

मेष राशिआज आपका दिन अच्छा रहेगा. जीवनसाथी से कुछ...

Topics

More

    IPL 2025: सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, देख चौंक जाएंगे

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमों की...

    राशिफल 31-10-2024: क्या कहते है आपके आज के सितारे, जानिए

    मेष राशिआज आपका दिन अच्छा रहेगा. जीवनसाथी से कुछ...

    Related Articles