वेस्टइंडीज दौरे के लिए बीसीसीआई ने घोषित की टीम, देखें किसे-किसे मिली जगह

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है. रोहित शर्मा टीम इंडिया की वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी करेंगे. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए काफी संतुलित टीम चुनी है. इसमें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है.

टीम इंडिया ने ऋतुराज गायकवाड़ को टेस्ट और वनडे दोनों ही टीम में शामिल किया है. अजिंक्य रहाणे को बतौर उपकप्तान टीम में मौका दिया गया है. टीम ने केएस भरत पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. यशस्वी जायसवाल भी टीम का हिस्सा हैं. मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी और ईशान किशन को मौका दिया है. किशन अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं. ईशान को वनडे और टेस्ट दोनों ही टीमों में चुना गया है. रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को बाहर का रास्ता दिखाया. पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कुछ खास नहीं कर पाए थे. वे बैटिंग के दौरान काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे.

टीम इंडिया की टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

टीम इंडिया की वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

मुख्य समाचार

राशिफल 24-11-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष (Aries)-:आज आपको अपनी स्किल्स और मेहनत के दम...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles