श्रीलंका के साथ टी 20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ‘हिट मैन’ रोहित शर्मा को टेस्ट मैचों की कमान

श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट और टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टेस्ट और टी20 टीम की घोषणा की. बीसीसीआई ने टेस्ट मैचों के लिए हिट मैन रोहित शर्म को टीम इंडिया का कप्तान बनाया है.

अगर टीम में बड़े बदलाव की बात करें तो विराट कोहली और ऋषभ पंत को टी20 सीरीज के टीम में मौजूद नहीं रहेंगे, उन्हें आराम दिया गया है. वहीं वेस्टइंडीज खिलाफ वनडे मैच में चोटिल होने के बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी टीम से बाहर रहेंगे.

इसके अलावा टी20 और टेस्ट दोनों ही टीम के लिए उपकप्तान के तौर पर जसप्रीत बुमराह को जिम्मेदारी दी गई है.

चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने इस बार टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं. समिति ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे दोनों को ही टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने पर चेतन शर्मा ने कहा कि रोहित शर्मा जैसा कोई बड़ा खिलाड़ी टीम का कप्तान बनता है तो खिलाड़ियों को ग्रूम करना बेहद आसान हो जाता है. अनुभवी खिलाड़ी मैदान में हर तरह की परस्थिति को भलीभांति समझता है और उसे बेहतर तरीके से भी संभालना जानता है.

उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा देश के नंबर एक खिलाड़ी हैं और वह पूरी तरह से ठीक और इस पद के लिए बिल्कुल फिट हैं. सीनियर खिलाड़ियों को टीम से हटाने के बारे में उन्होंने कहा कि हमने उनसे बात की है और उन्हें बता दिया है कि दो मैचों के लिए उन लोगों के बारे में विचार नहीं होगा.

श्रीलंका के साथ सीरीज की तारीख-:
पहला टी-20- लखनऊ में – 24 फरवरी-

दूसरा टी-20- धर्मशाला में- 26 फरवरी-

तीसरा टी-20- धर्मशाला में- 27 फरवरी

पहला टेस्ट मैच- मोहाली – 4-8 माच

दूसरा टेस्ट मैच- बेंगलुरु (डे-नाइट) – 12-16 मार्च

टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पंचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार.

टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान.





मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles