Nz VS Bang-1st Test: एबादत हुसैन ने निकाला कीवियों का दम, बांग्लादेश ने धमाकेदार जीत के साथ रचा बड़ा इतिहास

बे ओवल|….. बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ पहला टेस्ट अपने नाम कर लिया. बांग्लादेश ने बे ओवल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कीवी टीम को 8 विकेट से शिकस्त दी और दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. बांग्लादेश ने मैच जीतने के साथ ही बड़ा इतिहास रच दिया. बांग्लादेश ने टेस्ट में पहली बार न्यूजीलैंड को हराया है.

कीवी टीम ने दूसरी पारी में 73.4 ओवर में कुल 169 रन बनाकर दस विकेट खोए और पांचवें दिन बांग्लादेश को 40 रन के जीत का लक्ष्य दिया. वहीं, बांग्लादेश टीम के गेंदबाज एबादत हुसैन ने बल्लेबाजों को परेशान करते हुए 21 ओवर में 46 रन देकर छह विकेट झटके. आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 16.5 ओवर में दो विकेट खोकर 42 रन बना लिए.

टेस्ट के चौथे दिन टीम न्यूजीलैंड ने 63 ओवर में पांच विकेट खोकर 147 रन बनाए थे. वहीं, बांग्लादेश टीम के गेंदबाज एबादत हुसैन ने 17 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट लिए.

बल्लेबाज विल यंग ने पारी में अर्धशतक लगाते हुए 172 गेंदों में 69 रन बनाए. यंग गेंदबाज हुसैन के ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए. सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम 14 रन बनाकर तस्किन अहमद की गेंद पर आउट हो गए.

कॉनवे ने पहली पारी में शानदार शतक लगाते हुए 122 रन बनाए थे. वहीं, उन्होंने दूसरी पारी में 13 रन बनाए और हुसैन के ओवर में कैच थमा बैठे. हेनरी निकोलस और टॉम ब्लनडल ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और शून्य रन पर हुसैन के ओवर में आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. वहीं, रॉस टेलर (37) और रचिंद्र रविंद्र (6) रन पर क्रीज पर बने हुए थे.

लेकिन, पांचवे दिन के मैच में रॉस टेलर 40 रन बनाकर हुसैन की गेंद पर आउट हो गए. रचिंद्र रविंद्र 16 पर अहमद के ओवर में आउट हुए. वहीं, जैमिनशन और साउदी शून्य पर आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए. आखिरी बल्लेबाज बोल्ट 16 रन बनाकर हसन के ओवर में आउट हो गए.

वहीं, तीसरे दिन के मैच समाप्त होने तक बांग्लादेश की टीम छह विकेट खोकर 401 रन पर थी. चौथे दिन पारी में टीम ने 57 रन और जोड़े जिसमें टीम ने अपनी पहली पारी में दस विकेट खोकर 458 रन बनाए. टीम के बल्लेबाजों ने पारी की शानदार शुरूआत की. सलामी बल्लेबाज शहदमान इसलाम (22), दूसरे नंबर के बल्लेबाज जॉय ने 228 गेंदों में 78 रन ठोके.

शांटो ने 109 गेंदों में 64 रन बनाए, मोमिनुल (88), लिटन दास (86), यासिर अली ने 26 और महेदी हसन ने 99 गेंदों में 47 रन की शानदार पारी खेली. सभी टीम के बल्लबाजों के प्रदर्शन से टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में दस विकेट खोकर 328 रन बनाए थे.

मुख्य समाचार

दिल्ली के एलजी का सीएम आतिशी को पत्र, केजरीवाल ने आपको कामचलाऊ सीएम कहा-इससे मैं आहत

सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली...

Topics

More

    जिमी कार्टर के नाम पर क्यों हरियाणा का यह गांव! उनकी मां से है खास कनेक्शन

    वाशिंगटन| रविवार को अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर...

    किसान मजदूर मोर्चा ने किया पंजाब बंद का आह्वान, सड़क रेल यातायात ठप

    पंजाब-हरियाणा का शंभू बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर...

    Related Articles