उत्तराखंड: बोर्ड परीक्षाओं तक शिक्षा विभाग में नहीं होगी कोई हड़ताल, शिक्षा सचिव ने जारी किए आदेश

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में अगले 6 माह तक हड़ताल पर रोक लगा दी गई है. प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं और स्कूली परीक्षाओं के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला किया है. इस संबंध में राज्य की शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम ने आदेश जारी किए हैं.

आदेश में लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश आवश्यक सेवाओं के अनुरक्षण अधिनियम 1966 की धारा 3 की उपधारा (1) के अधीन शक्ति का प्रयोग करते हुए राज्यपाल इस आदेश के प्रकाशन की तिथि से छह महीने की अवधि के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग जिसमें उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद भी शामिल है की समस्त श्रेणी की हड़ताल पर रोक लगाते हैं. यह भी आदेश दिया गया है कि यह आदेश गजट में प्रकाशित किया जाएगा.

प्रदेश में इस बार कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं भी बोर्ड परीक्षा के साथ होगी. इस संबंध में शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम की अध्यक्षता में सचिवालय में शिक्षा अधिकारियों के साथ हुई बैठक में फैसला लिया गया था.

शिक्षा सचिव आर मिनाक्षी सुन्दरम ने पिछले दिनों कहा था कि इस बार बोर्ड परीक्षाएं सीबीएसई के पैटर्न पर कराई जाएंगी, जिससे कि पाठ्यक्रम पूरा हो सकें. वहीं पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट 5 प्रतिशत तक गिरा है. इस पर भी इस बार बोर्ड का जोर है.

दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई 2021 से लेकर 22 मई 2021 तक होंगी. सबसे अधिक परीक्षा केंद्र पौड़ी में 166 और सबसे कम परीक्षा केंद्र चंपावत में 40 बनाए गए हैं. वहीं स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के तहत राज्य में 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

वहीं पिथौरागढ़ में 94, चंपावत में 40, अल्मोड़ा में 128, बागेश्वर में 56, नैनीताल में 119, उधमसिंह नगर में 105, हरिद्वार में 109, देहरादून में 133, पौड़ी में 166, चमोली में 112, रुद्रप्रयाग में 70, उत्तरकाशी में 64, टिहरी में 151 केंद्र बनाए गए हैं.

मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles