जावेद अख्तर मानहानि मामले में घिरती नजर आ रही कंगना रनौत, जमानती वारंट जारी

बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली कंगना रनौत मशहूर गीतकार जावेद अख्तर मानहानि मामले में घिरती नजर आ रही है. इस मामले में उनके खिलाफ जनानती वारंट जारी हुआ है.

मानहानि के एक मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत के पेश नहीं होने पर मुम्बई की एक अदालत ने सोमवार को उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया.

बीते महीने मुंबई पुलिस ने एक रिपोर्ट दर्ज की थी जिसके बारे में कहा गया था कि कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया गया है.

यह केस बॉलीवुड के गीतकार जावेद अख्तर की ओर से की गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था जिसमें जावेद अख्तर ने यह बताया था कि कंगना ने उनके ऊपर बिना किसी आधार पर झूठा बयान दिया है, जिससे उनकी इमेज को चोट पहुंची है.

वहीं इस मामले में कहा जा रहा है कि अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने कंगना को समन जारी कर एक मार्च को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था, कंगना रनौत के सोमवार को अदालत में पेश नहीं होने पर मजिस्ट्रेट ने अभिनेत्री के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है और इस मामले को सुनवाई के लिए 26 मार्च के लिए सूचीबद्ध कर दिया.

गौरतलब है कि जावेद अख्तर ने टीवी साक्षात्कारों में उनके बारे में अपमानजनक और निराधार आरोप लगाने पर अंधेरी मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट की अदालत में रनौत के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी.

अख्तर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि इस साल जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में मौजूद एक ‘मंडली’ का संदर्भ देते हुए रनौत ने उनका नाम भी घसीटा था.

मुख्य समाचार

रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

विज्ञापन

Topics

More

    रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

    भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

    सुप्रीम कोर्ट में नए वक्फ कानून के खिलाफ 20 से ज्यादा याचिकाएं दायर

    वक्फ (संशोधन) एक्ट-2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल...

    महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम: 9,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, 5,000 उद्यमियों को मिलेगा मार्गदर्शन

    महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs)...

    Related Articles