ताजा हलचल

बहरीन के पीएम का 84 साल की उम्र में निधन, सबसे लंबे समय तक संभाली पीएम की कुर्सी

Advertisement

मनामा|… बुधवार को बहरीन के पीएम खलीफा बिन सलमान अल खलीफा का निधन हो गया. वो 84 साल के थे. रॉयल कोर्ट ऑफ बहरीन ने पीएम के निधन की घोषणा की है.

बहरीन की स्टेट न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अमेरिका के मायो क्लिनिकल हास्पिटल में बुधवार सुबह शेख खलीफा का निधन हुआ.

बयान में कहा गया है कि शेख खलीफा का पार्थिव शरीर स्वदेश वापस लाए जाने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा.

इस दौरान काफी कम संख्या में लोगों की भागीदारी होगी. कुछ खास रिश्तेदार ही अंतिम संस्कार में हिस्सा लेंगे.

शेख खलीफा का जन्म 24 नवंबर 1935 को हुआ था. वो बहरीन के शाही परिवार से थे. उन्होंने 1970 के बाद से बहरीन के प्रधानमंत्री के रूप में काम किया.

15 अगस्त 1971 को बहरीन की स्वतंत्रता से एक साल पहले शेख खलीफा ने पदभार ग्रहण किया था. वह दुनिया में किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहे.

Exit mobile version