बागेश्वर के विधायक चंदन राम दास कोरोना पॉजिटिव, हायर सेंटर रेफर

कपकोट के विधायक बलवंत सिंह भौर्याल के बाद अब बागेश्वर के विधायक चंदन राम दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. विधायक बलवंत सिंह भौर्याल उपचार के बाद ठीक हो गए हैं. वहीं, विधायक चंदन राम दास को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. उनकी यह हालत में सुधार नहीं हो रहा था. उन्हें गौचर से एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली मैक्स अस्पताल ले जाया जाएगा.

शनिवार की सुबह करीब 11 बजकर 35 मिनट में विधायक चंदन राम दास को हायर सेंटर रेफर किया गया. वह बीते शुक्रवार से डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में भर्ती थे. उन्हें एम्बुलेंस से गोचर तक ले जाया जा रहा है उसके बाद वहां से एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली के मैक्स अस्पताल में ले जाया जाएंगे.

रेफर के समय अस्पताल के बाहर समर्थको की भीड़ मौजूद थी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक चंदन राम दास के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और उनको शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि वह जल्दी ठीक होकर लौटेंगे. कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर असद अब्बास ने बताया कि संक्रमित होने के बाद उनका इलाज यहां किया जा रहा था. बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया है.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles