उत्‍तराखंड

8 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, महाशिवरात्रि पर हुआ एलान

श्री बद्रीनाथ धाम
Advertisement

बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार आठ मई को सुबह 6 बजकर 15 मिनट में खुलेंगे. बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होते ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने और बंद होने की एक विशेष प्रकिया है. बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी पर टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में तय होती है.

वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट होने की तिथि विजयादशमी पर्व पर पूजा-अर्चना व पंचांग गणना के बाद तय की जाती है.

बदरीनाथ धाम के कपाट बीते साल 20 नवंबर को विधि-विधानपूर्वक शीतकाल के लिए बंद कर दिए थे. कपाट बंद होने के अवसर पर रिकॉर्ड 4366 श्रद्धालु बदरीनाथ धाम में मौजूद रहे.


Exit mobile version