ताजा हलचल

यूपी: आजम खान बेचेंगे दोनाली बंदूक, जानिए क्या है मामला

आजम खान
Advertisement

सीतापुर| लंबे समय से सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी वरिष्ठ नेता आजम खान और रामपुर सांसद आजम खान को अपना हथियार बेचने की अनुमति मिल गई है. कोर्ट के आदेश के बाद बंदूक बेचने का अनुमति पत्र सीतापुर जेल भेजा गया. बता दें कि आजम खान के पास तीन असलाह थे.

इसके बाद शासन ने तीन असलाह रखने पर रोक लगा दी थी. इसके बाद आजम खान ने दो नली बंदूक को बेचने की अनुमति मांगी थी.

दरअसल पिछले साल ही यूपी की योगी सरकार ने आदेश दिया था कि राज्य में कोई भी व्यक्ति दो से अधिक लाइसेंसी हथियार नहीं रख सकेगा. इस आदेश में कहा गया था कि जिसके बाद दो से अधिक हथियार हैं उसे वो सरेंडर करने होंगे.

पिछले एक साल से भी अधिक समय से सीतापुर की जेल में बंद आजम को इस निर्देश के बाद अपना एक लाइसेंसी शस्त्र सरेंडर करना अनिवार्य हो गया था और इसी के तहत अब वो दोनाली बंदूक को सरेंडर कर रहे हैं.

आजम खान ने जेल अधीक्षक के माध्यम से अपनी दो नाली बंदूक नंबर 4956 को बेचने की अनुमति मांगी थी जो पूरी हो गई है. आजम की यह बंदूक इंग्लैंड के बीएसए कंपनी की हैं.

यहीं नहीं आजम के अलावा उनके बेटे अब्दुल्ला आजम तथा उनकी विधायक पत्नी तंजीन फातिमा के पास भी रिवॉल्वर का लाइसेंस है. आपको बता दें कि आजम के अलावा रामपुर जिले में कई अन्य नेताओं ने भी तीन- तीन हथियारों के लाइसेंस बनवा रखे हैं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आजम खान के समर्थन में रामपुर से लखनऊ तक साइकिल यात्रा करने जा रही है. ये साइकिल यात्रा 12 मार्च से शुरू होगी और इसका समापन 21 मार्च 2021 को लखनऊ में होगा.

इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य रामपुर में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के संस्थापक सांसद मोहम्मद आजम खान के प्रति भाजपा सरकार की बदले की भावना से की जा रही कार्यवाहियों के विरूद्ध जनाक्रोश दर्ज करना है.

Exit mobile version