ग्राहकों को बड़ा झटका! अब इस बैंक से कैश निकालना हुआ महंगा, एसएमएस चार्ज बढ़ा

अगर आप एक्सिस बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है. अब एक्सिस बैंक से कैश विड्राल करना महंगा पड़ेगा. बैंक ने बचत खाते पर कैश विड्रॉल और SMS चार्ज को बढ़ा दिया है. नई दरें 1 मई 2021 से लागू होंगी.

मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, 1 मई 2021 से 1 एक्सिस बैंक ग्राहकों को अपने अकाउंट में औसत मिनिमम मासिक बैलेंस 15,000 रुपए रखना ही होगा. वर्तमान में यह सीमा 10,000 रुपए है. इसके अलावा बैंक ने प्राइम और लिबर्टी बचत खाते में औसत मिनिमम बैलेंस की सीमा को 15,000 रुपए से बढ़ाकर 25,000 रुपए कर दिया है.

मिनिमम बैलेंस न होने पर लगेगा इतना चार्ज
एक्सिस बैंक अपने सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स को एक महीने में 4 ट्रांजेक्शन या 2 लाख रुपए मुफ्त निकालने की सुविधा देता है. इसके बाद कैश निकालने पर प्रति हजार 5 रुपए या अधिकतम 150 रुपए वसूलता है. अब बैंक ने फ्री ट्रांजेक्शन के बाद लगने वाले 5 रुपए के चार्ज को बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया है. हालांकि, अधिकतम 150 रुपए के चार्ज को बरकरार रखा गया है. यानी मिनिमम बैलेंस ना रखने पर बैंक 50 रुपए से लेकर 800 रुपए तक चार्ज लेगा.

SMS चार्ज भी बढ़ा
इसके अलावा अब बैंक 25 पैसे प्रति SMS की दर से चार्ज वसूलेगा. वर्तमान में 5 रुपए प्रति माह का चार्ज लेता है. यह नई दर 1 जुलाई 2021 से लागू होगी. बता दें कि इसमें बैंक की ओर से भेजे जाने वाले OTP और प्रमोशनल SMS शामिल नहीं होंगे.

सैलरी अकाउंट के नियमों में भी बदलाव
Axis बैंक ने सैलरी अकाउंट के नियमों में भी बदलाव किया है. अगर आपका सैलरी अकाउंट 6 महीने से ज्यादा पुराना है और किसी एक महीने में कोई क्रेडिट नहीं होता है तो 100 रुपए प्रति महीने का चार्ज लिया जाएगा. वहीं, अगर आपके खाते में 17 महीने तक कोई ट्रांजेक्शन नहीं होता है तो 18वें महीने में वन टाइम 100 रुपए का चार्ज लिया जाएगा.

साभार-न्यूज 18

मुख्य समाचार

राशिफल 05-11-2024: आज मंगलवार को क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष: आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर...

शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट

रविवार को भैयादूज के पावन पर्व पर सुबह 08:30...

आगरा के सोंगा गांव में सेना का विमान क्रेश, पायलट बाल-बाल बचे

सोमवार को आगरा सोंगा गांव में अचानक एक...

Topics

More

    राशिफल 05-11-2024: आज मंगलवार को क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष: आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर...

    राशिफल 04-11-2024: आज शिवजी करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष: आज का दिन आपके लिए करियर और आर्थिक...

    Related Articles