खेल-खिलाड़ी

Ind Vs Eng: अक्षर पटेल ने डेब्‍यू टेस्‍ट सीरीज में मचाया धमाल, तोड़ दिया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

0
अक्षर पटेल

अहमदाबाद| टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने अपनी डेब्‍यू टेस्‍ट सीरीज में धमाल मचा दिया. 27 साल के अक्षर पटेल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ चेन्‍नई में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में डेब्‍यू किया और फिर ऐसा कमाल किया कि लंबे समय तक फैंस उनके इस प्रदर्शन को याद रखेंगे.

अक्षर पटेल ने केवल 3 टेस्‍ट में कुल 27 विकेट झटके और एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जी हां, अपनी डेब्‍यू टेस्‍ट सीरीज में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अब अक्षर पटेल के नाम दर्ज हो गया है.

अक्षर पटेल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में 27 विकेट झटके और श्रीलंका के पूर्व रहस्‍यमयी स्पिनर अजंता मेंडिस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. मेंडिस ने टीम इंडिया के खिलाफ अपनी डेब्‍यू टेस्‍ट सीरीज में कुल 26 विकेट चटकाए थे.

डेब्‍यू टेस्‍ट सीरीज में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (अधिकतक 3 टेस्‍ट)
27 – अक्षर पटेल बनाम इंग्‍लैंड, 2021/22
26 – अजंता मेंडिस बनाम भारत, 2008
24 – एलेक बेड्सर बनाम भारत, 1946
22 – रविचंद्रन अश्विन बनाम वेस्‍टइंडीज, 2011/12
20 – स्‍टुअर्ट क्‍लार्क बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2005/06

वहीं टीम इंडिया के लिए डेब्‍यू टेस्‍ट सीरीज में सबसे ज्‍यादा विकेट चटकाने के मामले में भी अक्षर पटेल संयुक्‍त रूप से शीर्ष स्‍थान पर हैं. पटेल ने जहां तीन टेस्‍ट में 27 विकेट लिए. वहीं दिलीप दोषी 6 टेस्‍ट में 27 विकेट लेकर इस रिकॉर्ड को संयुक्‍त रूप से शेयर कर रहे हैं.

टीम इंडिया के लिए डेब्‍यू टेस्‍ट सीरीज में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
27: अक्षर पटेल बनाम इंग्‍लैंड, 2021/22 (3 टेस्‍ट)
27: दिलीप दोषी बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, 1979/80 (6 टेस्‍ट)
24: शिवलाल यादव बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, 1979/80 (5 टेस्‍ट)
22: रविचंद्रन अश्विन बनाम वेस्‍टइंडीज, 2011/12 (3 टेस्‍ट)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version