राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वारा दिनांक 31.12.2021 को क्षेत्रीय सहकारी उत्कृष्टता व मेरिट पुरस्कार 2021 वितरण समारोह देहरादून में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया .
इसमें उत्तराखंड राज्य के महिला प्राथमिक समितियां, MPACS, दुग्ध व आर्गेनिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही कुल सात (7) सहकारी समितियों को विशिष्ट अतिथि डॉ आर. मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव (सहकारिता) उत्तराखंड शासन ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया. पुरस्कृत सहकारी समितियों मेमेंटो, सर्टिफिकेट व पुरस्कार राशि का चेक प्रदान किया गया.
डॉ आर. मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव (सहकारिता) द्वारा सभा को अपने विशेष संबोधन में सभी पुरस्कृत विजेता समितियों को बधाई देते हुए तथा एनसीडीसी की सराहना करते हुए इस आयोजन हेतु शुभकामनाये व्यक्त किया गया.
. डॉ सुन्दरम ने उत्तराखंड सहकारिता क्षेत्र के उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुरस्कृत होने वाली समितियां अपना कार्य आगे जारी रखें और उन्हें समाज के बीच बेहतर कार्य प्रदर्शन हेतु आह्वान किया.
क्षेत्रीय निदेशक, दीपा श्रीवास्तव ने पीपीटी के माध्यम से सभी को एनसीडीसी की योजनाओं से अवगत कराया . उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम व उत्तराखंड सरकार की साझेदारी एक समेकित रूप से सहकारिता विकास को गति प्रदान करने में सार्थक सिद्ध हुआ है और भविष्य में भी यह कीर्तिमाय सिद्ध होगा I
इस शुभ अवसर पर अन्य के अतिरिक्त शासन के वरिष्ट अधिकारीगण आलोक कुमार पाण्डेय, निबंधक, सहकारी समितियाँ; आनंद शुक्ला, अपर निबंधक ,सहकारी समितियां: जयदीप अरोड़ा, संयुक्त निदेशक, डेयरी विकास विभाग; एच. के. पुरोहित, संयुक्त निदेशक, मत्स्य विभाग; संजय डिमरी, महाप्रबंधक, दुग्ध संघ, उधमसिंह नगर इत्यादि भी उपस्थित रहे .
एनसीडीसी के क्षेत्रीय उपनिदेशक अमित कुमार निगम, रितेश मीणा, महेंद्र कुमार मीणा व जयश्री भी उपस्थित रहे.