ताजा हलचल

बागपत: होली के दिन चलते ऑटो पर मारा रंग से भरा गुब्बारा … पलटा ऑटो, देखें वीडियो

फोटो साभार-ANI

बागपत| यूपी के बागपत जिले में होली के दिन गुब्बारा मारने से एक तेज रफ्तार ऑटो पलट गया. पानी का गुब्बारा मारने और ऑटो पलटने का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नैशनल हाइवे 709बी पर आते-जाते वाहनों को गुब्बारा मारकर युवक होली खेल रहे थे.

वायरल वीडियो कोतवाली बागपत के काठा गांव का बताया जा रहा है.

कोतवाली बागपत को सोशल मीडिया से वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें गुब्बारा फेंकने से ऑटो पलटता दिख रहा है, पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की। इस घटना में ऑटो सवार दो व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं, अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
अनुज मिश्रा, सीओ बागपत



Exit mobile version