ताजा हलचल

दिल्ली: ऑटो और टैक्सी की हड़ताल खत्म, लेकिन सरकार को दी ये चेतावनी

तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सोमवार से ऑटो और टैक्सी की चल रही हड़ताल खत्म हो गई है. राजधानी परिवहन पंचायत के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि जनता की परेशानियों को देखते हुए हमने हड़ताल वापस ले ली है ताकि जनता को कोई समस्या न हो.

अगर केंद्र सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है, तो 20-25 दिनों के बाद दिल्ली में अगर दूध पानी की आपूर्ति नहीं होती है तो इसके लिए केंद्र सरकार तैयार रहे.

लगातार बढ़ रही तेल की कीमतों के कारण कैब, ऑटो और टैक्सी ड्राइवर हड़ताल पर हैं. उनका कहना है कि जिस तरह रेट बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए उनके लिए वाहन चलाना मुश्किल हो गया है. इसे देखते हुए वह सोमवार से हड़ताल पर थे.

लेकिन अब राजधानी परिवहन पंचायत के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान कर दिया है. उनके इस ऐलान से दिल्ली में ऑटो और पीली-काली टैक्सी यूनियन की हड़ताल वापस हो गई है.

लगातार बढ़ रही कीमतों को देखते हुए कैब ड्राइवर ग्राहकों से एसी यूज के लिए अलग से भाड़े की मांग कर रहे हैं. इसके तहत एक से 25 किलोमीटर पर 25 रूपये और 25 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करने पर 25 रूपये से ज्यादा किराए की मांग कर रहे हैं.

एक ड्राइवर के अनुसार पहले 350 रुपये की सीएनजी पर जितनी दूरी होती थी, वह अब 650 रुपये हो गई है. ऐसे में हम पर भारी बोझ पड़ गया है.





Exit mobile version