Ind Vs Aus 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे, सीरीज 2-1 से टीम इंडिया के नाम

बुधवार को राजकोट में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. लगातार दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी. तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 352 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करते हुए 286 रन पर ऑलआउट हो गई.

ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में आखिरी मुकाबला जीतकर सम्मान की लड़ाई जीती. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने धमाकेदार शुरुआत की. दोनों ने तेजी से स्कोर बढ़ाते हुए अपनी अपनी फिफ्टी ठोकी. वार्नर 56 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा के शिकार हुए.

दूसरी छोर पर मार्श का हमला जारी रहा और स्टीव स्मिथ ने आकर उनको भरपूर साथ दिया. मार्श को कुलदीप यादव ने 96 रन के स्कोर पर आउट किया तो स्टीव स्मिथ 74 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे. टीम इंडिया को यहां भी राहत नहीं मिली और मार्नस लाबुशेने ने 72 रन ठोकते हुए स्कोर 352 रन तक पहुंचा दिया.

ऑस्ट्रेलिया से मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने नए जोड़ीदार वाशिंगटन सुंदर के साथ जबरदस्त शुरुआत की. पहली बार ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा रहे सुंदर 18 रन पर आउट होकर लौटे. मैदान पर विराट कोहली ने कदम रखा और कप्तान रोहित शर्मा के साथ स्कोर तो आगे बढ़ाया. तूफानी अंदाज में नजर आ रहे हिट मैन रोहित को ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी गेंद पर लाजवाब कैच लेकर वापस भेजा. 57 गेंद पर 81 रन बनाकर कप्तान वापस लौटे.

इसके बाद विराट कोहली 56 रन पर मैक्सवेल के शिकार बने और फिर बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई. 2 विकेट के नुकसान पर स्कोर 171 रन था यहां भारत ने तीसरा विकेट गंवाया और 286 रन बनाते बनाते पूरी टीम ऑलआउड हो गई. श्रेयस अय्यर 48 रन बनाकर आउट हुए तो केएल राहुल ने 26 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव के पास एक और अच्छा मौका था लेकिन 8 रन पर आउट हो गए.

मुख्य समाचार

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में बोले अमित शाह, अगले साल तक नक्सलवाद पूरी तरह हो जाएगा खत्म

केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अमित...

धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर लाखों लोगों तक पहुंचा प्रशासन

देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य...

IPL 2025: फिट होकर टीम में लौटे जसप्रीत बुमराह, RCB के खिलाफ मैच से हो सकते हैं बाहर

​मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह...

Topics

More

    धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर लाखों लोगों तक पहुंचा प्रशासन

    देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य...

    IPL 2025: फिट होकर टीम में लौटे जसप्रीत बुमराह, RCB के खिलाफ मैच से हो सकते हैं बाहर

    ​मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह...

    Related Articles