ताजा हलचल

ऑस्ट्रेलिया ने 15 मई से भारत से आने वाली डायरेक्ट पैसेंजर फ्लाइट्स पर लगाई रोक

0
सांकेतिक फोटो

भारत में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस संकट को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 15 मई से भारत से आने वाली डायरेक्ट पैसेंजर फ्लाइट्स पर रोक लगाने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने मंगलवार को यह फैसला लिया.

भारत दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला दूसरा देश है. यहां कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर कहर बनकर आई है.

कोरोनावायरस संक्रमण के कारण भारत की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर भारत के लिए कहर बनकर आई है. पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर से संक्रमण के 3,23,144 नए मामले सामने आए हैं.

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,76,36,307 पहुंच गई है. इसमें एक्टिव केसों की संख्या 28,82,204 है जबकि 1,45,56,209 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.

कोरोनावायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान 2771 लोगों की मौत हुई है. जबकि अब तक इस संक्रमण के कारण कुल 1,97,894 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.




Exit mobile version