खेल-खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 66 रनों से हराया

0

सिडनी|… मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को 66 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ के शतकों की मदद से 6 विकेट पर 374 का स्कोर बनाया. इसके जवाब में टीम इंडिया 50 ओवर में 8 विकेट पर 308 रन ही बना सकी.

375 रन के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने सर्वाधिक 90 और ओपनर शिखर धवन ने 74 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. उनके अलावा पेसर जोश हेजलवुड ने 55 रन देकर 3 विकेट झटके.

इससे पहले, कप्तान एरॉन फिंच (114) और स्टीव स्मिथ (105) की बेहतरीन शतकीय पारियों के दम पर भारत के सामने 375 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. फिंच ने अपनी सलामी जोड़ीदार डेविड वॉर्नर (69) के साथ पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी निभाई और फिर स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 108 रन जोड़े.

ग्लैन मैक्सवेल ने भी 19 गेंदों पर तेजी से 45 रन बना कर ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 374 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया.

Exit mobile version