खेल-खिलाड़ी

India vs Australia 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन से जीता आखिरी टी20, टीम इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज

VIrat Kohli

सिडनी|….ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया ने तीसरा टी20 मुकाबला गंवा दिया. मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन से जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा था.

जवाब में टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना सकी. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (85) ने बनाए. कोहली के अलावा शिखर धवन (28), हार्दिक पांड्या (20), शार्दुल ठाकुर (नाबाद 17), संजू सैमसन (10) केएल राहुल (0), श्रेयस अय्यर (0) और वॉशिंगटन सुंदर ने 7 का योगदान दिया.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्वेपसन ने तीन वहीं ग्लेन मैक्सवेल, एंड्रयू टाय, सीन एबॉट और एडम जाम्पा ने एक-एक विकेट चटकाया.

ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 186 रन का स्कोर खड़ा किया. कंगारू टीम के लिए सर्वाधिक रन मैथ्यू वेड (80) ने बनाए. उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल (54), आरोन फिंच (0), स्टीव स्मिथ (24) और डी आर्सी शॉर्ट ने 7 रन का योगदान दिया.

मोइजेज हेनरिक्स 5 और डेनियल सेम्स 4 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने दो जबकि शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन ने एक-एक विकेट झटका. वहीं, ऑस्ट्रेलिया का एक बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटा.



Exit mobile version