उत्तराखंड: क्या फिर बनेगी बीजेपी की सरकार या चलेगा आप का जादू! जानें कांग्रेस को मिलेगी कितनी सीट-सर्वे

उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दलों की रस्साकशी के बीच आज एक निजी टीवी चैनल के चुनाव पूर्व सर्वेक्षण से राजनीति गर्माने के संकेत हैं.

एबीपी-सी वोटर एजेंसी के मुताबिक चुनाव से पहले उत्तराखंड की जनता का मूड जानने की कोशिश की गई. इसमें प्रदेश की विधानसभा की सभी 70 सीटों के मतदाताओं का मूड जाना गया. एजेंसी के सर्वे में कहा गया है कि विधानसभा की कुल 70 में 44 से 48 सीटों पर मतदाताओं का रुझान अभी भाजपा के पक्ष में दिखा. वहीं कांग्रेस के पक्ष में 19 से 23 सीटें जाती दिख रही हैं.

एजेंसी के सर्वे की मानें तो सबसे ज्यादा चौंकाने वाले रुझान आम आदमी पार्टी को लेकर आए हैं. हाल के दिनों में राजनीतिक रूप से अत्यंत सक्रिय दिख रही और फ्री बिजली-पानी जैसे चुनावी वालों के साथ चर्चा में आई आप को इस सर्वे में महज 0 से 4 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पिछले महीने ही विधानसभा चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा की. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में उतारने का ऐलान किया था.

पिछली बार बीजेपी को मिली थीं 57 सीटें
आपको बता दें कि उत्तराखंड में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. उस चुनाव में भाजपा के हिस्से में 57 सीटें आई थीं. 2017 में कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां सिर्फ 11 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार को जीत दिला पाई थी. हालांकि साल 2021 में भाजपा ने राज्य में दो बार मुख्यमंत्री के पद पर बदलाव किया, जिसके बाद विपक्षी दलों ने उस पर 4 साल के कार्यकाल के बाद फेल होने का आरोप लगाया.

गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया था. लेकिन कुछ महीने पहले त्रिवेंद्र को हटाकर पार्टी ने पहले तीरथ सिंह रावत और फिर पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाया है.

साभार-न्यूज 18

मुख्य समाचार

ऋषिकेश: रेलवे स्टेशन में दिखा अजगर, यात्रियों में मची अफरा तफरी

ऋषिकेश| उत्तराखंड के ऋषिकेश रेलवे स्टेशन में सुबह-सुबह उस...

बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए अपने 400 विकेट, बनें 10वें भारतीय गेंदबाज

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मॉडर्न...

Topics

More

    ऋषिकेश: रेलवे स्टेशन में दिखा अजगर, यात्रियों में मची अफरा तफरी

    ऋषिकेश| उत्तराखंड के ऋषिकेश रेलवे स्टेशन में सुबह-सुबह उस...

    बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए अपने 400 विकेट, बनें 10वें भारतीय गेंदबाज

    भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मॉडर्न...

    Ind Vs Bang 1 Test: दूसरी दिन भी टीम इंडिया के नाम, बनाई 308 रनों की बढ़त

    टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के चेपॉक...

    राघव चड्ढा ने की केजरीवाल के लिए सरकारी आवास की मांग, बोले यह उनका हक है

    आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली के...

    Related Articles