असम में कांग्रेस को झटका, विधायक सुशांत बोरगोहेन ने पार्टी से दिया इस्तीफा

शुक्रवार को कांग्रेस को असम में एक बड़ा झटका लगा. पार्टी के एक और विधायक सुशांत बोरगोहेन ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा असम कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेने बोरा को ईमेल के माध्यम से भेजा. सुशांत बोरगोहेने जोरहाट जिले के थौरा सीट से दो बार विधायक चुने गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि बोरगोहेने बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

पार्टी अध्यक्ष भूपेन बोरा ने कहा कि सुशांत ने अपने इस्तीफे के पत्र में पार्टी द्वारा उन्हें दी गई जिम्मेदारियों के लिए आभार जताया है लेकिन साथ ही उन्होंने पिछले कुछ समय में जो कुछ घटित हुआ है उसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है.

बता दें कि इससे पहले असम कांग्रेस से मरियानी विधायक रूपज्योति कुर्मी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. रूपज्योति बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे. बोरगोहेने के इस्तीफे के बाद जोरों से यह चर्चा हो रही है कि वे एक अगस्त को राज्य की सत्ता धारी पार्टी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

सूत्रों की मानें तो सुशांत बोरगोहेन पिछले कुछ वक्त से बीजेपी के संपर्क में थे और वह एक अगस्त को एक कार्यक्रम में भाजपा में शामिल होने का ऐलान कर सकते हैं. खबरों की मानें तो भवानीपुर सीट से ऑल इंडिया यूनाइटेड डोमोक्रेटिक फ्रंट के एक और विधायक फणीधर तालुकदार के भी बीजेपी में शामिल होने की संभावना है.


वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेने बोरा ने मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर आरोप लगाया कि वह राज्य के विकास और जनता के हित के कामों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा असम तेजी से अपने पड़ोसी दोस्तों को खोता जा रहा है, सरकार को दूसरी पार्टी में फूट डालने की जगह विकासगत कार्यों पर ध्यान देना चाहिए.

मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles