ताजा हलचल

दिलीप ​कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन, कोरोना महामारी से थे पीड़ित

हिंदी सिनेमा के लीजेंड एक्टर दिलीप ​कुमार

मुंबई| हिंदी सिनेमा के लीजेंड एक्टर दिलीप ​कुमार के परिवार से दुखद खबर सामने आ रही है. दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई है. 90 साल के असलम खान को शुगर, हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारी थी. हाल ही में वो कोरोना वायरस पॉजिटिव आए थे. पिछले कुछ दिनों से मुंबई के लीलावती अस्पताल उनका इलाज चल रहा था.

असलम खान के निधन की खबर से परिवार को गहरा सदमा लगा है. असलम खान के भाई एहसान खान भी लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. वे भी कोरोना संक्रमित हैं. एहसान खान की भी हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.

दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान और असलम खान दोनों का कोविड-19 टेस्ट हाल ही में पॉजिटिव आया था. दोनों को ही सांस फूलने की शिकायत थी.

बता दें कि दिलीप कुमार 97 साल के हो चुके हैं और पत्नी सायरा बानो की देखरेख में रहते हैं. वे सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और प्रशंसकों को पोस्ट कर अपनी हेल्थ अपडेट देते रहते हैं.

Exit mobile version