भारतीय हॉकी टीम ने बुधवार को जापान को हराते हुए एशिया कप का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इससे पहले कल यानी 31 मई को साउथ कोरिया से ड्रॉ खेलकर भारत खिताबी दौड़ से बाहर हो गया था.
इस ड्रॉ के बाद तीसरे और चौथे स्थान के मैच में जापान के खिलाफ भारत के युवा खिलाड़ियों ने पूरी जान लगा दी और नतीजा 1-0 से अपने पक्ष में किया. भारत के लिए यह गोल राजकुमार पाल ने किया.
सुपर-4 राउंड में मौजूदा चैंपियन भारत, मलयेशिया और कोरिया तीनों का अभियान पांच-पांच अंक पर समाप्त हुआ था, लेकिन बीरेंद्र लाकड़ा की अगुआई वाली भारतीय टीम गोल अंतर के आधार पर तीसरे स्थान पर रही. गोल्ड मेडल मैच कोरिया और मलयेशिया के बीच होगा.