दिल्ली कैपिटल्स को सुपर ओवर में जीत के बाद लगा करारा झटका, रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 2021 से ब्रेक लेने का किया ऐलान

रविवार रात दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई में आईपीएल 2021 का एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मैच टाई होने के बाद सुपर-ओवर में हैदराबाद की टीम को शिकस्त दी.

जाहिर तौर पर ये दिल्ली की टीम के लिए जश्न का समय था लेकिन देर रात एक ट्वीट ने उनकी टीम को करारा झटका भी दे दिया. उनके दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 2021 से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया.

रविचंद्रन अश्विन रविवार को खेले गए दिल्ली-हैदराबाद आईपीएल मैच का हिस्सा थे. वो अपने स्थानीय मैदान पर खेल रहे थे. हालांकि मैच में उनको कोई खास सफलता नहीं मिली. उन्होंने 4 ओवर में 27 रन दिए और कोई विकेट नहीं मिला.

मैच टाई रहा और फिर सुपर ओवर तक खिंचा इसलिए काफी देर से मुकाबला समाप्त हुआ. मैच के बाद अश्विन ने ट्वीट करके जानकारी दी, कि वो अब आईपीएल 2021 से ब्रेक ले रहे हैं.

अश्विन ने अपने ट्वीट में कोविड-19 को इस फैसले की वजह बताया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं कल से इस साल के आईपीएल से ब्रेक लेने जा रहा हूं. मेरा परिवार कोविड-19 से जंग लड़ रहा है और मैं इस कठिन समय में उनका साथ देना चाहता हूं. मैं वापस मैदान में लौटने का प्रयास करूंगा अगर चीजें सही दिशा में जाती हैं. शुक्रिया दिल्ली कैपिटल्स.”

गौरतलब है कि कोविड-19 की वजह से पहले भी कई क्रिकेटर अलग-अलग जगह पर अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले चुके हैं. हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के लियाम लिविंगस्टोन ने भी बायो-बबल (जैविक सुरक्षित माहौल) की थकान के चलते टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था और वो स्वदेश लौट गए थे.


मुख्य समाचार

राशिफल 24-11-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष (Aries)-:आज आपको अपनी स्किल्स और मेहनत के दम...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles