ताजा हलचल

ओवैसी का सीएम योगी पर पलटवार, कहा- तुम्हारा नाम बदल जाएगा पर हैदराबाद का नहीं

Advertisement

हैदराबाद में नगर निकाय चुनाव से पहले बीजेपी के मैराथन प्रचार अभियान के दौरान योगी आदित्यनाथ ने हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर किए जाने की बात कही तो एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने अपने अंदाज में उसका पलटवार किया. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि तुम्हारा नाम बदल जाएगा, लेकिन हैदराबाद का नाम नहीं बदलेगा.

एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, बीजेपी के लोग कहते हैं कि यहां पर रहने वाले पाकिस्तान और अफगानिस्तानी रोहिंग्या हैं. बीजेपी के नेता हैदराबाद का नाम बदलना चाहते हैं. 1 दिसंबर को मजलिस को वोट देकर यहां की जनता इन लोगों को माकूल जवाब देगी.

ओवैसी ने कहा, यूपी के मुख्यमंत्री यहां आकर कहते हैं कि हैदराबाद का नाम बदल देंगे. अरे क्या उन्होंने इस काम का ठेका ले रखा है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर इन लोगों से पूछो कि ताजमहल किसने बनाया था तो ये लोग कहेंगे कि मुगल बादशाह ने नहीं बनाया था.

एआईएमआईएम नेता ने कहा, बीजेपी के जितने लीडर है, चीफ मिनिस्टर हैं वो ये कह रहे हैं कि हैदराबाद का नाम बदल दिया जाएगा. मैं यहां कि आवाम से ये सवाल कर रहा हूं, क्या आप चाहते हैं कि हैदराबाद का नाम तब्दील कर दिया जाए? क्या आप हैदराबादा का नाम भाग्यनगर रखना चाहते हैं.

अगर आप हैदराबाद के नाम को हैदराबाद रखना चाहते हैं तो मेरी आपसे गुजारिश है कि बीजेपी को शिकस्त दीजिए, मजलिस को कामयाब कीजिए.

Exit mobile version