ताजा हलचल

AIADMK मैडम जयललिता की पार्टी नहीं, भाजपा की गुलाम है: असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी
Advertisement

शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पर जमकर हमला बोला. ओवैसी ने कहा कि एआईएडीएमके अब मैडम जयललिता की पार्टी नहीं रही है, अब यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुलाम बन गई है.

एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं भारतीय लोकतंत्र की लैला हूं और सभी मेरे मजनूं हैं. उन्होंने कहा कि जहां भी हमारी पार्टी चुनाव लड़ने जाती है, कहा जाता है कि हमारी डील हो गई है. अरे भाई, हम आखिर कितनों से डील करेंगे. हमें चुनाव लड़ना होगा तो बिहार के सीमांचल से भी लड़ेंगे, बंगाल से भी लड़ेंगे.

बिहार चुनाव में कामयाबी मिलने के बाद ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम के हौसले बुलंद हैं और वह पूरे देश में अपना विस्तार करना चाहती है. गुजरात निकाय चुनावों में मिली सफलता के बाद अब ओवैसी की पार्टी तमिलनाडु सहित बंगाल और असम में भी चुनाव लड़ना चाहती है.

Exit mobile version