ताजा हलचल

‘लव जिहाद’ को लेकर छिड़ी चर्चाओं के बीच , ओवैसी बोले- बीजेपी को पढ़ना चाहिए संविधान

0
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद| लव जिहाद को लेकर छिड़ी चर्चाओं के बीच AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इसे लेकर बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्‍होंने कहा कि यह संविधान के अनुच्‍छेद 14 और अनुच्‍छेद 21 का उल्‍लंघन है.

ओवैसी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि बीजेपी शासित कई राज्‍यों में लव जिहाद को लेकर कानून बनाए जाने पर कदम उठाए जा रहे हैं और हैदराबाद में निकाय चुनाव के लिए बीजेपी भी चुनाव मैदान में ताल ठोक रही है.

AIMIM नेता ने कहा, ‘यह अनुच्छेद 14 और 21 का उल्लंघन होगा, फिर विशेष विवाह अधिनियम को खत्‍म कर दीजिये. उन्हें संविधान का अध्ययन करना चाहिए. नफरत का ऐसा प्रॉपगैंडा काम नहीं करेगा. बीजेपी बेरोजगारी का शिकार हुए युवाओं के मसले से ध्‍यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है.’

बीजेपी पर तंज करते हुए AIMIM नेता ने कहा, ‘यदि आप रात किसी बीजेपी नेता को जगाकर कुछ बोलने के लिए कहेंगे तो वे ओवैसी, देशद्रोही, आतंकवाद और अंत में पाकिस्तान जैसे शब्‍दों को दोहराएंगे. बीजेपी को यह बताना चाहिए कि 2019 के बाद उन्‍होंने तेलंगाना, खासतौर पर हैदराबाद को किस तरह की वित्तीय मदद दी.’

ओवैसी ने कहा, ‘हैदराबाद बाढ़ की चपेट में आया था तो मोदी सरकार ने कौन सी वित्तीय सहायता प्रदान की? वे इसे (चुनाव) सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने उस समय कोई मदद नहीं दी थी. यह सब काम नहीं आएगा, लोग जानते हैं.’

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘डबक्का उपचुनाव में जो हुआ बीजेपी उसे हैदराबाद में दोहराने जा रही है. हमें तय करना होगा कि हम बीजेपी के महापौर चाहते हैं या AIMIM के. कांग्रेस और टीआरएस के लिए मतदान का मतलब AIMIM के लिए वोट करना होगा और एआईएमआईएम के लिए मतदान का मतलब है विभाजन के लिए मतदान.’

उन्‍होंने यह आरोप भी लगाया कि तेलंगाना में मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उनके दोस्तों की संपत्ति में लगातार बढोतरी हो रही है, जबकि राज्‍य की संपत्ति लगातार घट रही है. जावड़ेकर ने कहा, ‘सीएम के चंद्रशेखर राव और उनके दोस्तों की संपत्ति बढ़ रही है, लेकिन तेलंगाना की संपत्ति घट रही है. बीजेपी एक ‘आरोप पत्र’ लेकर आई है, जिसमें पिछले 6 वर्षों के दौरान राज्य सरकार की 60 विफलताओं का जिक्र है.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version