दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेजने के फैसला सुनाया है. इससे पहले विशेष न्यायाधीश ने एक्साइज पॉलिसी मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की 10 दिन की हिरासत की मांग करने वाली ईडी की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया था.
इसके बाद कोर्ट ने शुक्रवार शाम ईडी को केजरीवाल की 6 दिन की रिमांड दे दी. केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर रहेंगे. इसके बाद 28 मार्च को दोपहर 2 बजे उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज यानी शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था. इस दौरान ईडी ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी थी. ईडी ने कोर्ट में अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति केस का सरगना बताया था. ईडी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का शराब नीति में सीधा दखल है.