ताजा हलचल

बड़ी खबर: अरुणाचल में जेडीयू को झटका देने के बाद बिहार के बीजेपी नेता ने कहा- होम मिनिस्ट्री छोड़ दें नीतीश

0
नीतीश कुमार

पटना| अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड को झटका देने के बाद बीजेपी ने बिहार में भी नीतीश कुमार की कार्यशैली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 7 में से 6 विधायकों को बीजेपी में प्रवेश करा दिया गया है.

जबकि बिहार में बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन की सरकार है. इसके बाद बिहार बीजेपी के नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजय पासवान का बड़ा बयान सामने आया है. संजय पासवान ने अपने बयान में बिहार सीएम नीतीश कुमार की कार्यशैली पर ही सवाल उठा दिए हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने बीते शनिवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, संजय पासवान ने बयान में सीएम नीतीश को गृह विभाग को किसी और को सौंपने के लिए कहा.

बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश के पास गृह, सामान्य प्रशासन, सतर्कता और सामान्य प्रशासन विभागों का प्रभार है. आपको बता दें कि अरुणाचल में जेडीयू विधायकों की टूट से बिहार में सियासत गर्मा गई है.

संजय पासवान ने कहा कि ‘नीतीश कुमार बहुत सारे कामों से बोझिल हैं. उन्हें गृह विभाग किसी और को दे देना चाहिए. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उन्हें यह मंत्रालय भाजपा को सौंप देना चाहिए. कुछ अन्य जेडीयू नेता को पदभार संभालने दें.’ यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी मांग कानून और व्यवस्था के मुद्दे के कारण है.

पासवान ने कहा, ‘हां. कानून और व्यवस्था बिगड़ने के मामले पर प्रभावी तरीके से काम करने की जरूरत है. पिछले दो हफ्तों में राज्य में दो दर्जन से अधिक लोग मारे गए हैं. छह विधायकों के भाजपा में चले जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पासवान ने कहा, “हमारे पास इस पर कहने के लिए कुछ भी नहीं है.”

अरुणाचल प्रदेश की घटना को लेकर जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने पटना में कहा कि इस राजनीतिक घटनाक्रम से गठबंधन धर्म आहत हुआ है. हालांकि इससे बिहार में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version