ताजा हलचल

बड़ी खबर: दिल्ली में फिर से खुलेंगे होटल,वीकली बाजार भी ट्रायल बेस पर खोलने की मंजूरी

0
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA)की बैठक में दिल्ली में होटलों को फिर से खोलने की स्वीकृति दी गई वहीं ट्रायल बेसिस पर वीकली बाजार भी खोलने की भी मंजूरी दी गई है मगर जिम फिलहाल बंद रहेंगे. दिल्ली आपदा प्रबंधन की बैठक में ये अहम फैसले लिए गए हैं ,उप राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में इस पर सकारात्मक फैसले लिए गए.

पहले ये बैठक मंगलवार को होने वाली थी. लेकिन, कुछ तकनीकी कारणों से यह बैठक नहीं हो पाई. अब बुधवार को हुई इस बैठक में इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंदर जैन व तमाम शीर्ष अधिकारी शामिल रहे.

इससे पहले केजरीवाल सरकार इस महीने की शुरुआत में होटल, जिम खोलने के अपने प्रस्ताव को लेकर गवर्नर अनिल बैजल के पास पुहंची थे मगर तब उन्होंने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था.हालांकि केजरीवाल सरकार ने साफ-साफ कहा है केंद्र की अनलॉक गाइडलाइन के मुताबिक, इस बारे में उसे फैसला लेने का पूरा अधिकार है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version