उत्‍तराखंड

हल्द्वानी: गोला नदी उफान पर, नदी पर बना अप्रोच पुल टूटा, देखें वीडियो

फोटो साभार -ANI
Advertisement

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश कहर बनकर बरस रही है. सोमवार को नैनीताल पहुंचने वाले तीन राजमार्ग भूस्खलन के चलते बंद हो गए हैं. ऐसे में शहर का बाकी राज्य से संपर्क पूरी तरह बंद हो गया था. साथ ही कई यात्री भी सड़कों और होटलों में फंसे हुए थे.

पानी के तेज बहाव के चलते नैनीताल को ऊधम सिंह नगर और चंपावत जिलों से जोड़ने वाला हल्दवानी पुल का एक हिस्सा भी बह गया. साथ ही चंपावत जिले में ही नदी के ऊपर निर्माणाधीन पुल भी पानी के तेज बहाव के चलते बह गया.

उधर, हल्द्वानी में गोला नदी उफान पर आने से नदी पर बना अप्रोच पुल टूट गया. जिसके कारण वहां आवाजाही बंद हो गई है. टनकपुर में शारदा नदी के उफान से क्रशर मार्ग ने नाले का रूप ले लिया है. मंगलवार की सुबह गोला नदी का जलस्तर 90 हजार क्यूसेक पार हो गया.

जिससे अप्रोच पुल टूट गया. सूचना पर प्रशासन और एनएचएआई के अधिकारियों ने सड़क का जायजा लिया. नदी का जलस्तर बढ़ने से गोला बैराज को खतरा पैदा हो गया है.

बारिश के कारण नाला भी उफान पर आ गया जिससे नाले के किनारे बना एक मकान बह गया. उधर, नैनीताल में भारी बारिश से कई जगह पानी भर गया है.


Exit mobile version