लैंडिंग के समय SpaceX के स्‍टारशिप में हुआ विस्फोट, शोलों में तब्दील हो गया रॉकेट

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

अमेरिका|…. बुधवार को स्पेक्स एक्स के रॉकेट स्टारशिप में लैंडिंग के समय विस्फोट हो गया. इसके बाद वह आग के शोलों में तब्दील हो गया. स्टारशिप में हुए विस्फोट की घटना कैमरे में दर्ज हुई है. इस घटना के बाद अरबपति एलन मस्क का लोगों को मंगल ग्रह पर भेजने के सपने को फिलहाल झटका लग गया है.

स्‍टारशिप रॉकेट का टेक्‍सास के तट पर टेस्‍ट हो रहा था इसी दौरान वापसी के समय से यह हादसा हुआ. मस्क की योजना भविष्य में मानवों के साथ 100 किलो कार्गो चंद्रमा एवं मंगल ग्रह पर भेजने की है. एक दिन पहले भी इस रॉकेट की लॉन्चिंग टाली गई.

इस घटना के बाद एलन मस्क ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि टेस्ट से जो हमें जरूरी डाटा कि जरूरत थी वह मिल गया है. हादसे के बावजूद उन्होंने इसे एक सफल टेस्टिंग बताते हुए स्‍टारशिप टीम को बधाई दी है.

बताया गया कि रॉकेट की गति धीमी करने के लिए इंजन चालू किया गया लेकिन ऐसा नहीं हो सका और उसमें आग लग गई.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article