क्राइम

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Advertisement

दिल्ली में आग लगने की एक और घटना सामने आई है. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शुक्रवार सुबह आग लग गई, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.

बताया जा रहा है कि सफदरजंग अस्पताल में आग लगने की सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं और आग पर काबू पा लिया गया.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सफदरजंग अस्पताल में आग लगने की घटना पर दिल्ली फायर डिपार्टमेंट ने कहा कि सफदरजंग अस्पताल में शुक्रवार एक इन्वर्टर में आग लग गई थी और अब आग पर काबू पा लिया गया है. इसमें किसी को कोई नुसकान नहीं पहुंचा है.

बता दें कि इसी महीने दिल्ली के मुंडका में आग लगने की त्रासद घटना हुई थी. बाहरी दिल्ली के मुंडका में 13 मई को एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई थी जिससे कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य झुलस गए. इसके बाद भी दिल्ली के कई इलाकों मसलन नरेला, बवाना में आग लगने की घटना सामने आई थी.

Exit mobile version