अपने एक बयान को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत मुश्किल में घिर गए हैं और उनके खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज की गई है.
संजय राउत पर आरोप है कि उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था.
इतना ही नहीं राउत पर धमकाने का भी आरोप लगा है. यह एफआईआर बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत भारद्वाज की शिकायत पर मंडावली थाने में दर्ज की गई है.
खुद के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए राउत ने कहा, ‘मैंने क्या कहा उन्हें समझ में नहीं आया है. मैंने जिस शब्द का इस्तेमाल किया, उसका मतलब है मूर्ख, बुद्धू. ये इस देश के सभी शबद्कोशों में उसका अर्थ दिया है.
जो डिक्शनरी मान्यता प्राप्त है सभी साहित्य संस्थानों से भी और सरकार से भी. बड़े-बड़े पंडित देते हैं, उसने भी उस पर अपना मत व्यक्त किया है. फिर भी दिल्ली में मेरे खिलाफ एक एफआईआर दर्ज़ कर दिया गया है मुझे पूछे बगैर.’