जम्मू-कश्मीर: फिर मिला ‘पीआईए’ लिखा हुआ गुब्बारा, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जम्मू| मंगलवार को जम्मू के भालवाल इलाके में विमान के आकार का गुब्बारा बरामद हुआ है. इस गुब्बारे पर ‘पीआईए’ लिखा हुआ है. पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

इससे पहले हीरानगर सेक्टर के सीमावर्ती गांव सोत्रा चक में 10 मार्च को भी पीआईए लिखा जहाज नुमा गुब्बारा बरामद हुआ था. लोगों की सूचना पर पुलिस ने उक्त गुब्बार को कब्जे में लिया था. हीरानगर के बाद जम्मू में गुब्बारा मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

जहाज नुमा गुब्बारे पर अंग्रेजी और उर्दू में पीआईए लिखे होने के अलावा इसके एक हिस्से पर पाकिस्तानी झंडे का चिन्ह (आधा चंद्रमा और सितारा) भी बना है. जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह गुब्बारा पाकिस्तान की ओर से ही आया है.

पाकिस्तान में सरकारी जहाजों पर पीआईए लिखा रहता है. जिसका अर्थ पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस है. 24 फरवरी को भी अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव लौंडी में चांद तारा नुमा एक गुब्बारा मिला था.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article