ताजा हलचल

अमिताभ बच्चन ने किया ऑर्गन डोनर बनने का ऐलान, ट्वीट कर दी जानकारी

महानायक अमिताभ बच्चन
उत्तराखंड पर्यटन को प्रमोट करेंगे बिगबी

मुंबई| बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया पर वह अक्सर वह अपनी तस्वीरों के साथ फैंस के लिए अपने पिता की पंक्तियों को भी शेयर करते रहते हैं.

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में उन्होंने महाराष्ट्र में फंसे यूपी के प्रभावी मजदूरों को हवाई सेवा और बस सेवा द्वारा सुरक्षित उनके घर पहुंचाया.

अब बिग बी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने ऑर्गन डोनेट करने की घोषणा की है. सोशल मीडिया पर उन्होंने इस बात की जानकारी दी.

अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया. अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनके कोट पर एक छोटा सा ग्रीन कलर का रिबन भी है.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ ने उन्होंने लिखा, ‘मैं एक शपथ ले चुका ऑर्गन डोनर हूं. मैंने ये ग्रीन रिबन इसकी पवित्रता के लिए पहना हुआ है.’

अमिताभ के ट्वीट के जवाब में ढेरों लोगों ने डोनेशन के बाद मिले अपने खुद के सर्टिफिकेट शेयर किए हैं और बताया है कि किस तरह वे भी अपने ऑर्गन्स डोनेट कर चुके हैं.

कुछ अमिताभ बच्चन के फैंस ऐसे भी हैं, जो उनके कदम पर चलकर ऑर्गन डोनर बनने की बात कर रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन के पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. इन दिनों वह कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा अमिताभ अयान मुखर्जी की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ब्रहास्त्र में भी दिखेंगे.

इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और मौनी रॉय नजर आएंगी. इस फिल्म के अलावा वे नागराज मंजुले की फिल्म झुंड में भी काम कर रहे हैं.

नागराज फिल्म सैराट से जबरदस्त चर्चा बटोरने में कामयाब रहे थे. कुछ समय पहले ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था.

Exit mobile version