दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा के लिए पार्टी के सीएम पद के चेहरा का ऐलान कर दिया है. केजरीवाल ने बुधवार को बताया कि भंडारी समाज से आने वाले अमित पालेकर गोवा में पार्टी का सीएम पद का चेहरा होंगे.
केजरीवाल ने कहा कि गोवा के लोग बदलाव चाहते हैं. यहां के लोग पुरानी पार्टियों एवं चेहरों से ऊब चुके हैं. गोवा के लोगों को अब विकल्प मिल रहा है.
यहां के लोग जान चुके हैं कि दिल्ली की सरकार ने शिक्षा-स्वास्थ्य के लिए कैसा काम किया है. अमित को गोवा का बच्चा-बच्चा जानता है. इन्होंने कोरोना काल में सभी जाति के लोगों की मदद की.