ताजा हलचल

एमेजाॅन, गूगल पर फ्रांस में लगा 13.5 करोड़ यूरो का जुर्मान- कुकीज नियमों के उल्लंघन का आरोप

0

फ्रांस में डेटा निजता की निगरानी करने वाली इकाई सीएनआईएल ने गूगल पर 10 करोड़ यूरो (करीब 900 करोड़ रुपये) और Amazon पर 3.5 करोड़ यूरो करीब 314 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना लगाया है. दोनों पर ये जुर्माना देश के विज्ञापन कुकीज नियमों का उल्लंघन करने के लिए लगाया गया है.

नेशनल कमीशन ऑन इंफोर्मेटिक्स ऐंड लिबर्टी (सीएनआईएल) ने एक बयान में कहा कि दोनों कंपनियों की फ्रांसीसी वेबसाइट ने इंटरनेट यूजर्स से विज्ञापन उद्देश्यों के लिए ट्रैकर्स और कुकीज को पढ़ने की पूर्वानुमति नहीं ली.

ये कुकीज और ट्रैकर्स व्यक्ति के कंप्यूटर में खुदबखुद सहेज ली जाती थी, जबकि नियम के मुताबिक इसके लिए यूजर्स से स्वीकृति ली जानी चाहिए थी.

एजेंसियों के मुताबिक बयान में कहा गया है कि गूगल और एमेजाॅन यूजर्स को यह बताने में भी विफल रहीं कि वे इस काम के लिए इन कुकीज का उपयोग करेंगी और किस तरह यूजर्स इनके लिए मना कर सकते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version