ताजा हलचल

बर्फ से ढकी अमरनाथ की पहाड़‍ियां, तस्‍वीरों में देखें मंदिर का दृश्‍य

0
फोटो साभार -ANI

जम्‍मू कश्मीर|अमरनाथ गुफा मंदिर की पहाड़‍ियों पर बर्फबारी हुई है, जिसके बाद यहां का नजारा शानदार हो गया है. तस्‍वीरों में बर्फ से ढकी पहाड़‍ियों का दृश्‍य देखा जा सकता है, जो एक अलग ही रोमांच पैदा करता है. तस्‍वीरों में न केवल बर्फ से ढके पहाड़ नजर आ रहे हैं, बल्कि पहाड़ों के बीच से निकलते सूरज की सुनहरी किरणें भी मनमोहक दृश्‍य पैदा करती हैं.

अमरनाथ गुफा मंदिर की पहाड़‍ियों पर आज बर्फबारी हुई है. ये तस्‍वीरें उन श्रद्धालुओं को भी एक अलग अनुभूति देने वाली हैं, जो बीते दो वर्षों से कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं.

कोविड-19 के कारण इस साल भी अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई थी, जिसके कारण श्रद्धालु इस साल भी बाबा बर्फानी के दर्शन नहीं कर पाए थे. हालांकि इस बीच अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्‍यवस्‍था की.

पवित्र गुफा के जाकर बाबा बर्फानी के दर्शन में असमर्थ लाखों भक्तों के लिए अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड ने वर्चुअल मोड के तहत दर्शन, हवन और प्रसाद सुविधा उपलब्ध करवाई. डाक से प्रसाद 48 घंटों के भीतर पहुंचाने की व्‍यवस्‍था की गई.

अमरनाथ गुफा मंदिर जम्‍मू कश्‍मीर के अनंतनाग जिले में हिमालय की पर्वत श्रेणियों में स्थित है. समुद्र तल से 3,978 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह गुफा भगवान शिव को समर्पित है, जहां जाने के लिए 2 रास्ते- पहलगाम और बालटाल हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version