दो साल से बंद पड़ी अमरनाथ यात्रा इस साल 30 जून से शुरू होगी. कोरोना की वजह से अमरनाथ यात्रा पर भी रोक लगी हुई थी. इस बार यह यात्रा करीब 45 दिनों की होगी. रक्षाबंधन पर जो समाप्त होगी.
रविवार को श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की बैठक में अमरनाथ यात्रा शुरू करने का फैसला किया गया है. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे.
श्राइन बोर्ड ने बताया कि जो लोग अमरनाथ यात्रा पर जाना चाहते हैं वो अगले माह 2 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. एक दिन में सिर्फ 20 हजार लोगों का ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.