कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड: भाजपा सांसद की शिक्षिका पत्नी का ट्रांसफर कराने पर विपक्ष के साथ शिक्षकों ने भी उठाए सवाल

Advertisement

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले आज कांग्रेस को धामी सरकार को घेरने के लिए एक और मौका मिल गया. कांग्रेस नेताओं के साथ शिक्षकों ने भी प्रदेश की भाजपा सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. ‌

आइए अब आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है. राज्य की अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट से भाजपा के सांसद अजय टम्टा हैं. अजय टम्टा साल (2014 से 2019) मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं.

अब अजय टम्टा ने अपनी धर्मपत्नी सोनल टम्टा जो कि अंग्रेजी प्रवक्ता हैं, इनका ट्रांसफर राजकीय इंटर कॉलेज जुम्मा, पिथौरागढ़ से राजधानी देहरादून के एससीईआरटी में चुपचाप करवा लिया . इसी बात को लेकर विपक्ष कांग्रेस भाजपा सरकार पर सवाल उठा रही है.

पिथौरागढ़ के धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने बाकायदा इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए धामी सरकार से जवाब मांगा है. हरीश धामी ने पोस्ट में लिखा कि भाजपा सांसद अजय टम्टा ने अपने गोद लिए गांव से शिक्षिका धर्मपत्नी का देहरादून ट्रांसफर करा लिया है.

कांग्रेस विधायक हरीश धामी के इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद राज्य के कई शिक्षक और संगठन से जुड़े नेताओं ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक पर राजकीय शिक्षक आधिकारिक पेज पर भी तमाम प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है.

शंभू नाथ गौतम

Exit mobile version