ताजा हलचल

उमर और महबूबा के साथ भाजपा के नेता भी चुनाव परिणामों को अपने पक्ष में बता रहे

0

जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के आए चुनाव नतीजों को उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के साथ भाजपा के नेता भी अपने पक्ष में बता रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों ने गुपकार के हक में वोट दिया है और केंद्र द्वारा जिस तरह गलत तरीके से अनुच्छेद 370 को हटाया गया उसे पूरी तरह नकार दिया गया है.

उनके अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमने इन चुनावों को रेफरेंडम नहीं बनाया, न ही हमने अधिक कैंपेन किया फिर भी लोगों ने हमारा साथ दिया है. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि डीडीसी चुनाव परिणाम ने स्पष्ट कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर ने गुपकर के पक्ष में वोट दिया है और अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र के फैसले को खारिज किया.

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी को घाटी में पहली बार परचम लहराने भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि श्रीनगर से भाजपा के तीन उम्मीदवारों को जीत मिली है. जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह सत्यापित करता है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को केंद्र शासित प्रदेश के विकास के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण पर भरोसा है.

दूसरी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने घाटी में बीजेपी का खाता खुलने पर कहा कि जनता ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर पूरा भरोसा जताया है.


शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Exit mobile version