अल्मोड़ा: जब नही मिला भक्ति का कोई फल, तो छात्र ने चुरा ली भगवान की मूर्ति- गिरफ्तार

अल्मोड़ा| द्वाराहाट को मंदिरों का गांव कहा जाता है. यहां पर आधा दर्जन से अधिक मंदिर समूह 9वीं से 13वीं शताब्दी तक के हैं. लोग मंदिरों के दर्शन के लिए द्वाराहाट जाते हैं. द्वाराहाट में कत्यूरकालीन मंदिरों की एक विस्तृत संखला इसे पर्यटन की अलग पहचान देती है.

9 फरवरी को महामृत्युंजय मंदिर के नीरु लोहनी ने द्वाराहाट थाने में मंदिर में शिव मंदिर का उपरी हिस्सा चोरी होने की सूचना पुलिस को दी. एसएसपी पंकज भट्ट ने खुद मोर्चा सभाला. सीसीटीवी पुटेज के आधार में चोर को खोजने के प्रयास किया गया.

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि आरोपी तारा सिंह 11वीं कक्षा से ही लगातार भैरव भगवान की पूजा-अर्चना करता था. युवक को लगा कि भगवान से कोई मदद नहीं न मिलने पर. ऐसे में भगवान को सबक सिखाने की ठान ली.

युवक ने 9 फरवरी को गांव से ही दो किलोमीटर दूर भैरव बाबा की मूर्ति और तीन चिमटे चोरी कर लिए और स्कूल के पास ही छिपा दिया. बाल कटवाने के बहाने द्वाराहाट आया और शिवलिंग को भैरव समझकर मूर्ति तोड़कर घर ले गया.

एसएसपी ने बताया कि 24 घंटे के भीतर खुलासा करने पर डीआईजी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 5 हजार रुपये का इनाम दिया है. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से युवक को पकड़ा. पहले युवक पुलिस को गुमराह कर रहा था फिर सच्चाई बताकर सामान की बरामदगी करवाई.

मुख्य समाचार

डोनाल्ड ट्रम्प के ‘टैरिफ बम’ से कई देशों के शेयर धड़ाम

वाशिंगटन| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणाओं के बाद...

विज्ञापन

Topics

More

    डोनाल्ड ट्रम्प के ‘टैरिफ बम’ से कई देशों के शेयर धड़ाम

    वाशिंगटन| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणाओं के बाद...

    Related Articles