उत्‍तराखंड

ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत देवप्रयाग से स्वीत तक का काम सबसे पहले होगा पूरा

सांकेतिक फोटो
Advertisement

ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग से स्वीत तक (38 किमी) का काम नवंबर तक पूरा हो जाएगा.

देवप्रयाग से स्वीत के बीच लगभग 98 फीसदी काम पूरा हो चुका है. अब कुछ स्थानों पर कटिंग के साथ ही जयालगढ़ पुल का निर्माण शेष रह गया है. यह परियोजना का पहला हाईवे होगा, जिसका काम सबसे पहले पूरा होगा.

ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत उत्तराखंड में स्थित चार धामों तक सुगम पहुंच के लिए लगभग 800 किमी सड़क का निर्माण/सुधारीकरण किया जा रहा है.

केंद्रीय सड़क-परिवहन मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने परियोजना को विभिन्न पैकेज में विभाजित कर हाईवे सुधारीकरण का काम बांटा है. वर्तमान में विभिन्न स्थानों पर परियोजना का काम चल रहा है.

इसी के तहत बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग से स्वीत तक का काम सबसे पहले पूरा होगा. 38 किमी के इस पैच में चौड़ीकरण के बाद डामरीकरण हो चुका है.

नगर पंचायत कार्यालय कीर्तिनगर और बागवान मोड़ पर ही कटिंग और डामरीकरण के अलावा जयालगढ़ पुल का निर्माण शेष बचा है.

Exit mobile version