सरकारों की लगाई गई तमाम बंदिशें होती बेअसर, देश में कोरोना की नहीं थमी रफ्तार

रविवार को भी कोरोना महामारी से देशवासियों को कोई राहत नहीं मिली है. सरकारों की लगाई गई तमाम बंदिशों के बाद भी लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की समस्या कमोबेश जस की तस बनी हुई है. हालांकि केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन सप्लाई तेज करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अभी भी कोई भी बताने की स्पष्ट स्थिति में नहीं है यह रफ्तार कब थमेगी.

पिछले 3 दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महामारी से निपटने के लिए लगातार मीटिंग किए जा रहे हैं. लेकिन फिर भी हालातों पर नियंत्रण होता नहीं दिख रहा है . दूसरी ओर दिल्ली में छह दिन के लॉकडाउन के बाद भी कोरोना की रफ्तार न थमने के बाद इसे एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है.

दिल्ली सरकार आज इस बाबत कोई फैसला ले सकती है. पिछले हफ्ते राजधानी में 6 दिन के लॉकडाउन लगाया गया था. यह सोमवार को खत्म हो रहा है. दिल्ली में अभी भी पॉजिटिविटी रेट 32 पर्सेंट से ज्यादा है. शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 24 हजार से ज्यादा नए केस आए, जबकि रेकॉर्ड 357 मौतें हुईं. राजधानी के अस्पताल भी ऑक्सीजन की दिल थाम देने वाली कमी से गुजर रहे हैं.

कई अस्पतालों में तो नौबत यहां तक आ रही है कि मरीजों को अस्पताल से जाने को कहा जा रहा है. माना जा रहा है कि इन सारी स्थितियों के मद्देनजर दिल्ली सरकार लॉकडाउन को बढ़ाने पर फैसला कर सकती है.

शनिवार को यहां रिकॉर्ड 3 लाख 48 हजार 979 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. अब तक एक दिन में मिले संक्रमितों का ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है. यह लगातार चौथे दिन रहा, जब देश में 3 लाख से ज्यादा संक्रमितों की पहचान हुई. इस दौरान 2 लाख 15 हजार 803 लोगों ने कोरोना को मात दी.

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में-

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 3.48 लाख बीते 24 घंटे में कुल मौत: 2,761 बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 2.15 लाख अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 1.69 करोड़ अब तक ठीक हुए: 1.40 करोड़ अब तक कुल मौत: 1.92 लाख अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 26.74 लाख पहुंच गई है .


मुख्य समाचार

राहुल गांधी अगले सप्ताह करेंगे अमेरिका दौरा, ब्राउन यूनिवर्सिटी में देंगे व्याख्यान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अगले सप्ताह अमेरिका की यात्रा...

छत्तीसगढ़ में 22 माओवादी गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री जब्त

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादी...

सेंसेक्स में 1,000 अंकों की उछाल: निवेशकों के लिए 4 महत्वपूर्ण बातें

आज भारतीय शेयर बाजार में एक जोरदार उछाल देखने...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़ में 22 माओवादी गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री जब्त

    छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादी...

    ब्लू स्मार्ट के लिए संकट: SEBI ने Gensol धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया

    भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक कैब सेवा, BluSmart, ने Gensol...

    सीआरपीएफ: मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद समाप्त करने के मिशन की ‘रीढ़’ – अमित शाह

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 86वीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस...

    Related Articles