करियर

मनीष सिसोदिया का ऐलान, दिल्ली में सभी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे

0
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली| दिल्ली में छात्रों के लिए सभी स्कूल 31 अक्टूबर, 2020 तक बंद रहेंगे. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी दी है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सभी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे.

सिसोदिया ने रविवार को कहा, ‘दिल्ली में सभी स्कूल कोरोना के कारण अभी 31 अक्तूबर तक बंद रहेंगे.

सीएम केजरीवाल ने कहा है कि एक अभिभावक होने के नाते वे परिस्थिति की गंभीरता को समझते हैं. इस समय बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई ज़ोखिम लिया जाना उचित नहीं होगा.’

इससे पहले शिक्षा निदेशालय ने कहा था, 5 अक्टूबर 2020 तक दिल्ली में छात्रों के लिए सभी स्कूल बंद रहेंगे. इस दौरान सभी ऑनलाइन कक्षाएं और शिक्षण गतिविधियां पहले की तरह जारी रखी जा सकती हैं.

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक 5.0 लागू करने के साथ ही स्कूल और कॉलेजों को खोलने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. हालांकि, इस मामले में फैसला राज्यों को लेना है.

अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन में स्कूलों को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेस के तहत खोलने के लिए कहा गया है. कक्षा 9 से 12 के लिए ही स्कूल खोलने का प्रावधान है और इसमें भी छात्रों को अनिवार्य रूप से स्कूल जाने की जरूरत नहीं है.

इसके अलावा राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में भी स्‍कूलों की फीस को लेकर भी हंगामा मचा हुआ है. केजरीवाल सरकार सभी स्‍कूलों से कहती आ रही है कि संकट के इस दौर में बच्‍चों और उनके पेरेंट्स पर अधिक फीस का दबाव न डालें.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version