ताजा हलचल

Ukraine Crisis: भारतीय दूतावास ने भारतीय छात्रों और नागरिकों को दी यूक्रेन छोड़ने की सलाह, जारी की एडवाइजरी

सांकेतिक फोटो

रूस-यूक्रेन संकट के बीच भारतीय दूतावास ने भारतीय छात्रों और नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है. इस संबंध ने भारतीय दूतावास ने रविवार को एडवाइजरी जारी की है.

साथ ही यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्रों को सलाह दी गई है कि वे चार्टर उड़ानों के अपडेट के लिए संबंधित स्टूडेंट कॉन्ट्रेक्टर से भी संपर्क करते रहे. इसके अलावा एडवाइजरी में छात्रों से अपडेट रहने के लिए दूतावास के फेसबुक पेज, वेबसाइट और ट्विटर से जुड़े रहने के लिए कहा गया है.

यूक्रेन और रूप के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. को यूक्रेन के सैनिकों और रूस समर्थित अलगाववादियों के बीच गोलाबारी हुई और पूर्वी यूक्रेन में हजारों लोगों को निकाला गया है. आशंका बढ़ गई है कि रूस यूक्रेन के अशांत क्षेत्रों में भी हमलाकर सकता है.


Exit mobile version