ताजा हलचल

किया एलान: फिजिक्स के लिए तीन वैज्ञानिकों को संयुक्त रूप से मिलेगा नोबेल पुरस्कार

Advertisement

स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में नोबेल प्राइज वीक का आज दूसरा दिन है. आज फिजिक्स का नोबेल तीन वैज्ञानिकों को दिया गया है. ये हैं, एलेन आस्पेक्ट, जॉन एफ क्लॉसर और एंटन जेलिंगर. उन्हें यह पुरस्कार क्वांटम इन्फॉर्मेशन साइंस और फोटोन्स पर रिसर्च के लिए दिया गया है.

अब बुधवार को रसायन विज्ञान और गुरुवार को साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा शुक्रवार को होगी और अर्थशास्त्र पुरस्कार की घोषणा 10 अक्टूबर को की जाएगी.

इससे पहले बीते दिन सोमवार को चिकित्सा के क्षेत्र के लिए स्वीडन के वैज्ञानिक स्वंते पाबो को नोबेल प्राइज देने की घोषणा की गई थी. पाबो को ये पुरस्कार मानव के क्रमिक विकास पर खोज के लिए देने का निर्णय लिया गया. पाबो ने आधुनिक मानव और विलुप्त प्रजातियों के जीनोम की तुलना कर ये बताया कि दोनों में आपसी मिश्रण है.

Exit mobile version