लखीमपुर मामला: हिरासत में लिए गए अखिलेश यादव, बोले-किसानों पर इतना जुल्म तो अंग्रेजों की हुकूमत में भी नहीं हुआ

सोमवार को लखीमपुर खीरी जाने से रोकने के विरोध में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए और उसके बाद पुल‍िस ने उन्‍हें ह‍िरासत में ले ल‍िया. ह‍िरासत में ल‍िए जाने से पहले अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. मृतकों के परिजनों को दो करोड़ का मुआवजा मिले.

उन्‍होंने कहा है क‍ि किसानों पर इतना जुल्म तो अंग्रेजों की हुकूमत में भी नहीं हुआ जितना बीजेपी राज में हो रहा है. आपको बता दें क‍ि रव‍िवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के लखीमपुर खीरी दौरे से पहले हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हुई है.

पुल‍िस की गाड़ी पर आग लगाए जाने की घटना पर अखिलेश ने कहा क‍ि यह आंदोलन को कमजोर करने की साजिश है. पुलिस ने खुद ही गाड़ी में आग लगाई है. मुझे जानकारी मिली थाने के सामने गाड़ी में आग लगा दी गई है. अख‍िलेश यादव को लखीमपुर खीरी जाने से रोकने के ल‍िए यूपी पुल‍िस सुबह से कोशिशों में लगी हुई है.

यूपी पुल‍िस ने अखिलेश यादव के आवास के बाहर प्रशासन ने ट्रक खड़ा करवाया था. बैरिकेडिंग की जगह पुल‍िस ने 16 पहिये का ट्रक मुख्य मार्ग पर तैनात किया था. ट्रक को आड़ा-तिरछा कर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास के बाहर खड़ा किया गया था.

वहीं अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदेश भर में आंदोलन की घोषणा की. सोमवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन के जरिए समाजवादी पार्टी ज्ञापन सौंपेंगी. ज्ञापन में प्रत्येक मृतक परिवार को दो करोड़ की आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी की मांग है. साथ ही गृह राज्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग और दोषियों को 302 के तहत तत्काल जेल भेजने की मांग.

मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles